MP News : एमपी के सीधी जिले को विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात
MP News : एमपी के सीएम द्वारा सीधी जिले को बड़ी सौगात दी गई. जिसमें उन्होंने कुल 180.24 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी . इसी दौरान सीएम ने 84 विकास कार्यों का शिलान्यास और 37 कार्यों का लोकार्पण किया.
विकास एवं निर्माण कार्यों को सौगात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सीधी दौरे पर थे.सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों को राशि हस्तांतरित की गई. सीधी जिले के सब्जी मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल में सीएम के साथ प्रभारी मंत्री ने लाड़ली बहनों के ऊपर गुलाब के फूल फेंके.
जानकारी के अनुसार सीएम द्वारा सीधी जिले के दौरे में कुल 180.24 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी गई .इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम द्वारा 84 विकास कार्यों का शिलान्यास और 37 कार्यों का लोकार्पण किया गया.
कांग्रेस के नेताओं किया गया नजरबंद
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सीधी आने के बाद कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह के साथ 21 सदस्य की टीम को नजरबंद कर दिया है. कांग्रेस की टीम सीएम सीएम को उनके मंत्री पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे. लेकिन सीधी पुलिस द्वारा उन्हें नजरबंद कर दिया गया. और साथ ही कांग्रेस पार्टी कार्यालय में ही सभी को वापस भेजा.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायकों का धरना

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |