Rewa News : रीवा में कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में अनोखा विरोध प्रदर्शन
Rewa News : रीवा के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी शिकायत को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए 14 सालों में अपनी समस्याओं को लेकर अब तक दिए गए ज्ञापन का माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा.
जानिए पूरा मामला
रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत गाढ़ा गांव का रहने वाला एक युवक कलेक्ट्रेट जन सुनवाई में पहुंचा जिसे देख कर लोग हैरान रह गए, युवक ने सड़क और पुल निर्माण को लेकर पिछले 12 वर्षों में दिए गए ज्ञापन की माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था.
युवक ने बताया की गांव में लगभग 1500 की आबादी है लेकिन गांव तक पहुंचने के किए न तो सड़क है और न ही पुल जिसके कारण बड़ी समस्या होती है. युवक ने 2014 से लगातार ज्ञापन सौंपकर समस्या को दूर करने का निवेदन कर रहा है.
भूमिपूजन के बाद भी नहीं हुआ काम
जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के नाम पर मिट्टी डाल दी गई और पुल निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन के बाद वो भी काम नहीं हुआ जिसके कारण युवक शिकायत करने के लिए अनोखे विरोध प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचा.
यह भी पढ़े : Rewa News : पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर उठ रहे सवाल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










