Rewa News : पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर उठ रहे सवाल
Rewa News : रीवा से ट्रैफिक आरक्षक को ऑटो चालक से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है जिसमें ट्रैफिक आरक्षक को एसपी विवेक सिंह ने निलंबित कर दिया. इस तरह की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानिए पूरा मामला
रीवा शहर में ट्रैफिक विभाग के एक आरक्षक पर ऑटो चालक से अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है. निलंबित आरक्षक की पहचान पुष्पराज द्विवेदी आरक्षक नंबर 514 के रूप में हुई है, जिनकी ड्यूटी सिरमौर चौराहे पर थी.
जानकारी के अनुसार एक ऑटो चालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुष्पराज द्विवेदी ने उसे चौराहे पर रोका और चालान बनाने के बहाने एक गली में ले जाकर ₹1000 की मांग करने लगे. जब ऑटो चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया.
आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित
एसपी विवेक सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी कि इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें सामने आती हैं, तो संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा पर सवाल
इस घटना ने पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर सरकार पुलिस व्यवस्था को सुधारने की बात कर रही है, वहीं इस तरह की घटनाएं जमीनी स्तर पर बदलाव की आवश्यकता को दर्शाती हैं.
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में खुलेआम गुंडागर्दी, महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |