Rewa News : रीवा में फर्जी दस्तावेजों पर मिली अनुकंपा नियुक्ति
Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें एक महिला जिसने कभी शिक्षा विभाग में नौकरी नहीं की, उसके नाम पर एक युवक को अनुकंपा नियुक्ति दे दी गई. इस फर्जीवाड़े ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानिए पूरा मामला
रीवा के शिक्षा विभाग में एक ऐसा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसे पढ़कर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे, यहां एक महिला जिसने कभी शिक्षा विभाग में काम नहीं किया, उसके नाम पर उसके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति दे दी गई और हैरानी की बात यह है, कि जिस व्यक्ति को महिला का बेटा बताया गया वह उसका बेटा भी नहीं है.
जानकारी के अनुसार, बेलाकली कोल से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो खुलासा हुआ कि वह न कभी शिक्षा विभाग में कार्यरत थीं और न ही उनका कोई बेटा है जिसका नाम बृजेश कुमार कोल है. जिला शिक्षा अधिकारी ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिया फर्जी व्यक्ति ने जॉइनिंग दे दी.
डीईओ ने खुद जारी किया फर्जी नियुक्ति आदेश
शिकायत सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में एक जांच समिति गठित कर दी और महज दो दिन में नियुक्ति आदेश रद्द कर दिया. लेकिन सवाल यह है कि इतनी जटिल प्रक्रिया में, जिसमें 21 से अधिक दस्तावेजों की जांच होती है, उसमें इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?
फर्जी दस्तावेज, असली नियुक्ति
जानकारी के अनुसार, बेलाकली कोल नामक महिला शासकीय प्राथमिक शाला ढेरा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थीं और उनका निधन 16 मई 2023 को हो गया. इसके बाद अनुकंपा के आधार पर बृजेश कुमार कोल पिता शिवचरण कोल निवासी ग्राम परसिया तहसील त्योथर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोड़ौरी विकासखंड गंगेव में पद पर नियुक्ति दे दी गई.
यह भी पढ़े : Rewa News : एक बार फिर आरोपों से घिरा रीवा का संजय गाँधी अस्पताल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |