MP News : एमपी सरकार से नाराज़ किसान कर रहे आंदोलन की तैयारी

MP News : एमपी सरकार से नाराज़ किसान कर रहे आंदोलन की तैयारी

MP News : एमपी सरकार से नाराज़ किसान कर रहे आंदोलन की तैयारी

MP News : एमपी में इस साल मानसून की जल्द शुरुआत से मूंग की अधपकी फसल को लेकर किसानों में चिंता बनी हुई है. वहीं सरकार ने अब तक मूंग खरीदी की तारीख घोषित नहीं की है. इससे नाराज़ एमपी के किसानों द्वारा बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही हैं.

मानसून बना परेशानी का कारण

एमपी में इस वर्ष मानसून की समय से पहले दस्तक से किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. प्रदेश में 8 से 10 जून के बीच मानसून प्रवेश करेगा, जिससे खेतों में खड़ी अधपकी मूंग फसल पर संकट मंडरा गया है. मूंग की फलियां अभी केवल 50 से 70 प्रतिशत तक ही पक सकी हैं, जबकि बाकी फलियों के पकने में अभी करीब 10 से 15 दिन और लग सकते हैं.

किसानों ने बताया कि समय से पहले बारिश उनकी दो महीने की मेहनत पर पानी फेर सकती है. वहीं जिन किसानों ने कटाई कर ली है, वे फसल को सुरक्षित रखने और सरकारी खरीदी तिथि घोषित न होने से परेशान हैं.

खरीदी तिथि घोषित न होने पर परेशान किसान

सरकारी स्तर पर मूंग खरीदी को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. किसान स्वराज संगठन के प्रदेश सचिव गजेन्द्र जाट ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि खरीदी तिथि जल्द से जल्द घोषित नहीं होती है, तो प्रदेश के 16 जिलों में किसानों का बड़ा आंदोलन शुरू होगा.

6 जून से होगा बड़ा आंदोलन

गजेन्द्र जाट ने बताया कि 6 जून को मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र होकर पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार मूंग खरीदी की व्यवस्था नहीं करती है, तो किसान ट्रैक्टरों के साथ सड़कों पर उतरकर चक्काजाम करेंगे.

43 हजार हेक्टेयर में मूंग की बुवाई

जानकारी के अनुसार इस वर्ष क्षेत्र में 43,000 हेक्टेयर में मूंग की बुवाई हुई है और उत्पादन 8 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ तक रहने की संभावना है। बीते वर्ष की तुलना में इस बार उत्पादन बेहतर है, लेकिन खरीदी की प्रक्रिया तय न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है.

प्री-मानसून से बचाव के प्रयास

मानसून की जल्द शुरुआत को देखते हुए किसान पैराक्वाट एवं ग्लाइफोसेट जैसे कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि मूंग की पत्तियां जल्दी सूख जाएं और फसल की कटाई समय पर हो सके. कई खेतों में फसल कट चुकी है, लेकिन बारिश की एक बूँद भी किसानों के लिए भारी नुकसान ला सकती है.

यह भी पढ़े : Rewa News : जहां पति ने बलिदान दिया, वहीं देश की सेवा कर रही हैं रेखा सिंह

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें