MP News : एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का नया संकल्प
MP News : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर अपने अनोखे और चर्चा में रहने वाले संकल्पों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने गर्मी के इस तपते जून महीने में दो संकल्प लिए हैं AC में नहीं सोने का और लग्जरी गाड़ी छोड़कर दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करने का.
मंत्रीजी का अनोखा संकल्प
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने रविवार की रात अपने घर के बाहर टेंट लगाकर पंखे के नीचे रात बिताई. इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भजन संध्या का आयोजन भी किया. मंत्री जी का कहना है कि वह पूरे जून महीने एसी का उपयोग नहीं करेंगे, ताकि बिजली की बचत हो और पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे.
पुराने संकल्प भी रहे हैं चर्चा में
ऊर्जा मंत्री इससे पहले भी कई बार अपने अजीबो-गरीब संकल्पों की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं. इनमें कुछ चर्चित संकल्प इस प्रकार हैं, खराब सड़कों के विरोध में चप्पल त्यागना, उन्होंने खराब सड़कों को लेकर चप्पल पहनना छोड़ दिया था. बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद उन्हें चप्पल पहनाकर उनका संकल्प तुड़वाया था.
पेट्रोल की बचत के लिए उन्होंने खुद साइकिल से सब्जी खरीदने का फैसला किया. बिजली की बचत के उद्देश्य से उन्होंने तय किया कि अब वह बिना प्रेस किए कपड़े ही पहनेंगे. अब उन्होंने संकल्प लिया है कि वह केवल मटकी का पानी पिएंगे और गर्मी में बाइक से ही चलेंगे.
क्या वाकई जनता को होता है फायदा?
इन संकल्पों पर सवाल भी उठ रहे हैं, विपक्ष उन्हें नौटंकीबाज कहता रहा है और यह सवाल भी लगातार उठता रहा है कि क्या इससे आम जनता को कोई सीधा लाभ मिल रहा है. इस पर ऊर्जा मंत्री ने जवाब दिया है कि मेरा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.
धीरे-धीरे लोग समझ रहे हैं कि बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण कितना जरूरी है. अगर विपक्ष मुझे नौटंकीबाज कहता है, तो कहता रहे मैं अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटूंगा.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी विधानसभा सदन में समानता के लिए ड्रेस कोड लागू

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |