MP News : बकरीद से पहले धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान
MP News : ईद-उल-अजहा बकरीद की तैयारियों के बीच इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका बयान बकरीद और बलि प्रथा को लेकर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान
धीरेंद्र शास्त्री ने बलि प्रथा की आलोचना करते हुए कहा कि जीव हिंसा किसी भी धर्म में निंदनीय है. हम बलि प्रथा के पक्ष में नहीं हैं और बकरीद के भी पक्ष में नहीं हैं. अगर हम किसी को जीवन नहीं दे सकते तो हमें उसे मारने का भी अधिकार नहीं है. संभव है इतिहास में किसी विशेष समय या परिस्थिति में बलि की परंपरा रही हो, लेकिन अब समय बदल चुका है. अब ऐसी परंपराओं को रोकना चाहिए.
बलि प्रथाओं की आलोचना
बागेश्वर बाबा ने सनातन धर्म में होने वाली बलि प्रथाओं की भी आलोचना करते हुए कहा कि जहां-जहां ऐसी परंपराएं आज भी प्रचलन में हैं, वहां इन्हें बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने अहिंसा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, अगर हम अहिंसा के रास्ते पर चलें, तो समाज और धर्म दोनों अधिक स्वस्थ, सहनशील और संवेदनशील बन सकते हैं. हर जीव को जीने का अधिकार है. हमें हिंसा की नहीं, सहअस्तित्व की राह पर चलना चाहिए.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का नया संकल्प

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |