MP News : एमपी में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, दो गुटों में जमकर विवाद
MP News : मध्य प्रदेश कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवार को भोपाल में बुलाई गई बैठक उस वक्त विवाद का केंद्र बन गई जब कांग्रेस के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और अंततः दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कांग्रेस की बैठक में हंगामा
मध्य पदेश के भोपाल में कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता सैयद साजिद अली और विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों के बीच जोरदार विवाद हो गया। साजिद अली ने खुद को जिला अध्यक्ष पद का दावेदार बताया, जिस पर मसूद समर्थकों ने आपत्ति जताई।
जानकरी के अनुसार, बहस गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी। इस घटना पर बीजेपी ने तंज कसते हुए इसे कुश्ती प्रतियोगिता करार दिया।
मेरी दावेदारी से कुछ लोग असहज : साजिद अली
कांग्रेस नेता साजिद अली ने बताया कि वे भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार हैं और इसी सिलसिले में बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। साजिद का आरोप है कि विधायक आरिफ मसूद ने उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई और कहा कि “कुछ हो गया तो क्या होगा?
बैठक में हंगामे की शुरुआत कैसे हुई?
जानकारी के अनुसार, यह बैठक मध्य विधानसभा के ब्लॉकों की थी, जिसे भोपाल के 9 मसाला रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया था। बैठक में भोपाल जिले की पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर, विधायक महेश परमार, दिलीप सिंह गुर्जर और कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना भी मौजूद थे।
बीजेपी ने साधा निशाना
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसे बीजेपी ने भी तुरंत लपक लिया। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर तंज कसते हुए लिखा कि,कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता? संगठन सृजन अभियान अब संघर्ष सृजन अभियान बन गया है।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में पदोन्नति के नए नियम लागू, कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |