MP News : मध्य प्रदेश बनेगा निवेश और रोजगार का नया केंद्र

MP News : मध्य प्रदेश बनेगा निवेश और रोजगार का नया केंद्र

MP News : मध्य प्रदेश बनेगा निवेश और रोजगार का नया केंद्र

MP News : मध्य प्रदेश में एमएसएमई दिवस पर रतलाम में पहली बार रीजनल राइज कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन हो रहा है। इसमें बुनियादी परियोजनाओं का लोकार्पण और निवेश वाली नई औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्यमियों को आशय पत्र और युवाओं को रोजगार प्रस्ताव देंगे।

निवेश और रोजगार का हब

एमएसएमई दिवस 2025 के ऐतिहासिक मौके पर रतलाम में पहली बार आयोजित हो रहा रीजनल राइज कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास की एक नई दिशा और पहचान गढ़ने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 350 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 35 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, क्लस्टरों और विभागीय भवनों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा।

नई औद्योगिक इकाइयों की नींव

कॉन्क्लेव के दौरान 1500 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ी 50 नई औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही, 353.74 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश से स्थापित 32 मध्यम श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों का शुभारंभ होगा, जिससे अनुमानित 2000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

उद्यमियों और युवाओं को मिलेगा लाभ

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 500 उद्यमियों को आशय पत्र और भूमि आवंटन पत्र सौंपेंगे, जबकि 500 युवाओं को रोजगार प्रस्ताव पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन केवल औद्योगिक विकास का संकेत नहीं होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने वाला एक महत्वपूर्ण मंच भी बनेगा।

यह भी पढ़े : MP News : सतना में बुजुर्ग महिला को पुलिस आरक्षक ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें