MP News : सतना में बुजुर्ग महिला को पुलिस आरक्षक ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ बुजुर्ग महिला जो अपने घर में हुई चोरी की शिकायत लेकर थाने जा रही थीं,लेकिन उसको इंसाफ दिलाने की बजाय पुलिस आरक्षक ने थप्पड़ मार और उल्टा उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरक्षक ने मारा थप्पड़
मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाने में इंसाफ मांगने गई 65 वर्षीय बुजुर्ग कलावती सिंह के साथ पुलिस आरक्षक ने थप्पड़ मारा और उल्टा उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक आरोपी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
शिकायत की जगह मिला थप्पड़!
जानकारी के अनुसार, कलावती सिंह, टिकुरिया टोला की निवासी हैं, और बीते 25 मई से लगातार कोलगवां थाने के चक्कर लगा रही थीं। रविवार दोपहर जब वह अपनी शिकायत की स्थिति जानने थाने पहुंचीं, तो ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शशिकांत शुक्ला ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और थप्पड़ मार दिया।
बुजुर्ग महिला के खिलाफ ही दर्ज कर लिया केस
हैरानी की बात तो तब हुई जब पीड़िता को ही भारतीय दंड संहिता की धारा 170 (सरकारी कर्मचारी होने का झूठा दावा) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत मिली, लेकिन सवाल यह उठता है कि असली दोषी कौन है?
वीडियो वायरल, फिर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
सोमवार को इस घटना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी महिला पर हाथ उठा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पूरे पुलिस महकमे पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन ना तो आरोपी आरक्षक शशिकांत शुक्ला पर कार्रवाई हुई, और ना ही थाना प्रभारी अखिलेश्वर तिवारी या किसी वरिष्ठ अधिकारी का कोई बयान सामने आया।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा के APS यूनिवर्सिटी में NSUI का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |