Rewa News: रीवा लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी और सर्वेयर ट्रैप
Rewa News: रीवा लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ोखर हल्के के पटवारी और सर्वेयर को 4,800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, यह कार्रवाई महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश और उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में की गई.
पटवारी ने नामांतरण के लिए मांगे 6 हजार रूपए
शिकायतकर्ता राजेंद्र साहू, निवासी बड़ोखर, ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि, उसने अपनी पत्नी श्यामवती साहू के नाम 0.091 हेक्टेयर जमीन खरीदी है, लेकिन जमीन का नक्शा तरमीम और नामांतरण कराने के लिए पटवारी हंसराज पटेल लगातार 6,000 रुपए रिश्वत मांग रहा था, इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कराई.
सत्यापन के दौरान स्पष्ट हुआ मामला
सत्यापन के दौरान स्पष्ट हुआ कि, पटवारी हंसराज पटेल और सर्वेयर आशुतोष त्रिपाठी दोनों ने मिलकर 4,800 रुपए की रिश्वत तय की थी और शिकायतकर्ता से तुरंत भुगतान की मांग कर रहे थे, सत्यापन सही पाए जाने पर 21 नवंबर को टीम गठित कर ट्रैप की पूरी योजना तैयार की गई.
नईगढ़ी थाना विवाद ममला,बिना वारंट घर में घुसकर मारपीट,नईगढ़ी पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी
दोपहर को ग्राम बड़ोखर में लोकायुक्त टीम ने दोनों अधिकारियों को शिकायतकर्ता से 4,800 रुपए लेते हुए रंगें हाथों पकड़ लिया, यह कार्रवाई इतनी सटीक थी कि, दोनों आरोपी नकदी हाथ में लिए ही रंगे हाथ गिरफ्तार हो गए, लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : Satna News : हथकड़ी लगे आरोपियों को खैनी-गुटखा खिलाने पर प्रधान आरक्षक निलंबित
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










