CG News: ‘छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय, छालीवुड के उज्ज्वल भविष्य का जताया विश्वास
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित “छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर” कार्यक्रम में शामिल हुए, यह आयोजन छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम द्वारा किया गया, जिसमें सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की विकास यात्रा, अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार रखे.
निगम के प्रथम अध्यक्ष को श्रद्धांजलि
सीएम साय ने निगम के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश अवस्थी को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए, उनके योगदान को अमूल्य बताया, उन्होंने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि, छालीबुड की मजबूत नींव रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
छत्तीसगढ़ी सिनेमा नए युग में प्रवेश कर चुका है: CM साय
सीएम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी सिनेमा अब एक नए, सशक्त और रचनात्मक दौर में प्रवेश कर चुका है, उन्होंने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की वर्तमान अध्यक्ष सुमोना सेन को अनुभवी, कर्मठ और समर्पित कलाकार बताया और विश्वास जताया कि, उनके मार्गदर्शन में छालीवुड का सर्वांगीण विकास होगा.

लोकसंस्कृति से जुड़ी फिल्मों की पहचान
सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जड़ें लोकसंस्कृति, लोककथाओं और सामाजिक सरोकारों से गहराई से जुड़ी हैं, उन्होंने कहा कि, यह सिनेमा प्रदेश की सांस्कृतिक अस्मिता का जीवंत दस्तावेज है, जो छत्तीसगढ़ की पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचा रहा है.
1957 से शुरू हुई यात्रा
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि, वर्ष 1957 से प्रदेश में फिल्मों का निर्माण प्रारंभ हुआ, उन्होंने “भूलन द मेज” फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने को पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया.
चित्रोत्पला के लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत
सीएम साय ने कहा कि, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, इसी क्रम में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, उन्होंने कहा कि, छालीवुड का भविष्य स्वर्णिम है.
रजत जयंती वर्ष विकास का प्रतीक
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह ऐतिहासिक वर्ष प्रदेश के चहुंमुखी विकास की नई इबारत लिख रहा है, उन्होंने विश्वास जताया कि, यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी सिनेमा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इस अवसर पर सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निर्माता एवं वरिष्ठ कलाकार मोहन सुंदरानी, संतोष जैन, सतीश जैन, अनुज शर्मा, मनोज वर्मा और प्रेम चंद्राकर को सम्मानित किया.
निगम अध्यक्ष सुमोना सेन ने दोहराई प्रतिबद्धता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष सुमोना सेन ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए निगम के पुनर्गठन के लिए आभार व्यक्त किया, उन्होंने “मोर छइंहा भुइंया” फिल्म को छत्तीसगढ़ी सिनेमा की पहचान दिलाने वाली फिल्म बताया और उद्योग के सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
यह भी पढ़ें : CG News: CM साय से पत्रकारों की सौजन्य मुलाकात, राजस्थान अध्ययन भ्रमण पर साझा किए अनुभव
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










