CG News: रायपुर से दुर्ग तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, SCR परियोजना के DPR के लिए 5 करोड़ रुपये मंजूर
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है, इसी महत्वाकांक्षी योजना के तहत रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
5 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान
मेट्रो रेल परियोजना के सर्वे और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है, विधानसभा में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक–2025 के पारित होने के बाद SCR परियोजना को औपचारिक गति मिल गई है.
SCR बनेगा छत्तीसगढ़ का नया ग्रोथ इंजन
राज्य सरकार SCR को छत्तीसगढ़ के विकास का नया ग्रोथ इंजन मान रही है, इसके अंतर्गत आने वाले शहरों में योजनाबद्ध शहरी विकास, आधुनिक नागरिक सुविधाओं का विस्तार, बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा.
पूर्व में भी सामने आ चुकी है मेट्रो योजना
गौरतलब है कि, करीब एक वर्ष पहले तत्कालीन रायपुर महापौर एजाज ढेबर द्वारा रायपुर–दुर्ग–भिलाई में मेट्रो चलाने की योजना की घोषणा की गई थी, उस दौरान मॉस्को में हुए MoU को लेकर राजनीतिक विवाद भी सामने आया था.

छत्तीसगढ़ में भी शुरू होगा मेट्रो युग: डिप्टी सीएम
डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में मेट्रो परियोजना अभी प्रारंभिक चरण में है, लेकिन आने वाले समय में राज्य भी मेट्रो युग में प्रवेश करेगा, उन्होंने बताया कि, भारत मेट्रो नेटवर्क के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है.
अनुकूल परिवहन पर केंद्र और राज्य का जोर
डिप्टी सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक परिवहन व्यवस्था विकसित की जा रही है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर SCR की अवधारणा को धरातल पर उतारा गया है.
मेट्रो से ट्रैफिक दबाव होगा कम
मेट्रो रेल सेवा शुरू होने से सड़क यातायात का दबाव कम होगा और आम जनता को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का आधुनिक विकल्प मिलेगा, इससे ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और नागरिक सुविधाओं को भी नई गति मिलेगी.
आबादी 50 लाख से अधिक होने का अनुमान
सरकारी आकलन के अनुसार, 2031 तक स्टेट कैपिटल रीजन की आबादी 50 लाख से अधिक हो सकती है, बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा.
राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली
SCR विकास प्राधिकरण के अंतर्गत एक कार्यकारी समिति गठित की जाएगी, जिसके अध्यक्ष सीईओ होंगे, इसमें नगर एवं ग्राम निवेश, नगरीय प्रशासन, पर्यावरण, वित्त विभाग के अधिकारी तथा संबंधित जिलों के कलेक्टर सदस्य होंगे.
अलग विकास निधि और विशेष उपकर का प्रावधान
SCR के समग्र विकास के लिए अलग से राजधानी क्षेत्र विकास निधि बनाई जाएगी, प्राधिकरण को अवसंरचना परियोजनाओं के लिए विशेष उपकर लगाने का अधिकार होगा, यह प्रत्येक वर्ष बजट तैयार कर राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.
CM साय होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष
SCR विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे, इसमें मंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, विधायक और निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे, भूमि उपयोग और पर्यावरण के अनुकूल योजनाबद्ध विकास इसकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें : CG News: ‘छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय, छालीवुड के उज्ज्वल भविष्य का जताया विश्वास
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










