CG News: केंद्रीय मंत्री और सीएम साय ने किया ‘विष्णु के दो साल, विकास और प्रगति बेमिसाल’ पत्रिका का विमोचन

CG News: केंद्रीय मंत्री और सीएम साय ने किया ‘विष्णु के दो साल, विकास और प्रगति बेमिसाल’ पत्रिका का विमोचन

CG News: केंद्रीय मंत्री और सीएम साय ने किया ‘विष्णु के दो साल, विकास और प्रगति बेमिसाल’ पत्रिका का विमोचन

CG News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने सोमवार को ‘विष्णु के दो साल: विकास और प्रगति बेमिसाल’ पत्रिका का विधिवत विमोचन किया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के बीते दो वर्षों की विकास और जनकल्याण संबंधी उपलब्धियों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया.

प्रदेश सरकार के कार्यों का समग्र लेखा-जोखा

इस पत्रिका का संपादन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने किया है, पत्रिका में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों, जनहित योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों को विस्तार से दर्शाया गया है.

विकास की निरंतरता और 2047 का विजन

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने बताया कि वर्ष 2003 से 2018 तक डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में प्रदेश ने विकास और जनकल्याण की मजबूत नींव रखी थी, वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने उसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पिछले दो वर्षों में प्रदेश को नई दिशा दी है, सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाना है.

छत्तीसगढ़ के विकास का प्रामाणिक दस्तावेज

चिमनानी ने कहा कि, यह पत्रिका छत्तीसगढ़ के विकास का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिससे आम जनता को यह स्पष्ट जानकारी मिलती है कि, बीते दो वर्षों में प्रदेश में किस प्रकार के विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं.

विमोचन समारोह में कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सभी नेताओं ने पत्रिका के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की सराहना की.

यह भी पढ़ें : CG News: केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या, CM साय ने जताया शोक

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें