Rewa News: रीवा बाईपास पर जला डीजल से भरा बल्कर, गाड़ी से कूदकर चालक ने बचाई जान
Rewa News: रीवा बाईपास मार्ग पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सतना से रीवा की ओर जा रहा डीजल से भरा एक बल्कर अचानक चलते-चलते धू-धू कर जलने लगा, देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा.
चालक ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने बिना देर किए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई, गनीमत रही कि, डीजल टैंक में विस्फोट होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
बाईपास मार्ग पर यातायात हुआ प्रभावित
आग लगते ही बाईपास मार्ग पर मौजूद अन्य वाहन चालकों में दहशत फैल गई, कई लोगों ने अपने वाहन रोक दिए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक बल्कर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.
कारणों की जांच जारी
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं, प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : CG News: केंद्रीय मंत्री और सीएम साय ने किया ‘विष्णु के दो साल, विकास और प्रगति बेमिसाल’ पत्रिका का विमोचन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










