Indaur News: इंदौर में दूषित पानी से 8 मौतों का मामला, हाईकोर्ट ने 2 जनवरी तक रिपोर्ट तलब की
Indaur News: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से आठ लोगों की मौत के बाद मामला हाईकोर्ट में पहुंचा, जनहित याचिकाओं के माध्यम से दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है, याचिकाएं एडवोकेट रितेश इनानी और पूर्व पार्षद महेश गर्ग एवं प्रमोद द्विवेदी द्वारा दायर की गईं.
हाईकोर्ट का रुख
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि, आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कोर्ट ने सरकार को 2 जनवरी तक पूरे मामले की विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए, साथ हीं प्रभावित सभी पीड़ितों का निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने का आदेश भी जारी किया.
अब तक की स्थिति
• भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में 8 लोगों की मौत हो चुकी है,
• दर्जनों लोग उल्टी-दस्त और गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं,
• यह घटना नगर निगम की लापरवाही और सिस्टम की संवेदनहीनता को उजागर करती है.
आगे की कार्रवाई
अब सबकी निगाहें 2 जनवरी पर टिकी हैं, जब सरकार को हाईकोर्ट के सामने जवाब देना होगा कि, इस घोर लापरवाही का जिम्मेदार कौन है और किन उपायों के माध्यम से पीड़ितों को राहत दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Rewa News: सेमरिया उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, बीजेपी को बड़ा झटका
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









