Mauganj News: मऊगंज में ठंड का कहर और प्रशासन की बड़ी लापरवाही
Mauganj News: मऊगंज में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन बेहाल है। तापमान 5–7 डिग्री तक गिर गया है। कलेक्टर के आदेश के बावजूद बस स्टैंड और अस्पतालों में न अलाव हैं, न रैन बसेरे। नगर परिषद की लापरवाही से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।
मऊगंज में कड़ाके की ठंड से बिगड़े हालात
मध्य प्रदेश के मऊगंज में इन दिनों भीषण ठंड और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। तापमान लगातार गिरकर 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रात होते ही ठंड का असर और तेज हो जाता है। ठिठुरन इतनी ज्यादा है कि लोग शाम ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं, जबकि बाहर रहने वालों की हालत और खराब है।

कलेक्टर के आदेशों पर नहीं हो रहा अमल
जिला कलेक्टर संजय जैन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था के स्पष्ट निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर हालात बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। नगर परिषद की ओर से न तो अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही रैन बसेरों का कोई ठोस इंतजाम दिख रहा है।

बस स्टैंड और जिला अस्पताल में बदहाली
मऊगंज बस स्टैंड पर यात्री कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार कर रहे हैं। जिला अस्पताल की स्थिति भी चिंताजनक है। मरीजों के परिजनों को ठंड से बचने के लिए घर से कंबल और चादर लानी पड़ रही है। अस्पताल में न तो पर्याप्त गर्मी की व्यवस्था है और न ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
लोगों में आक्रोश और नगर परिषद पर आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद कलेक्टर के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रही है। प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कई लोग पन्नी और अस्थायी साधनों के सहारे सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर हैं। ठंड के इस कहर में प्रशासन की संवेदनहीनता लोगों के गुस्से का कारण बन रही है।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल का पानी भी निकला ज़हरीला, 4 इलाकों में पाए गए बैक्टीरिया
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










