MP News: CM मोहन यादव का दौरा, सीधी को 201 करोड़ की देंगे सौगात
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सीधी जिले को 201 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह, हितग्राही कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल में कांग्रेस प्रदर्शन, साहित्य उत्सव, बिजली कटौती और 15 जनवरी की कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस भी प्रमुख घटनाएं हैं।
201 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को सीधी जिले के बहरी पहुंचेंगे, जहां वे हितग्राहियों के प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे कुल 201 करोड़ रुपये लागत के 209 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 68 करोड़ रुपये से अधिक के 179 कार्यों का लोकार्पण और 133 करोड़ रुपये के 30 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। साथ ही “एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत 505 हितग्राहियों को 11 करोड़ 58 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित करेंगे।
![]()
वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सहभागिता
सीएम डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित 19वें डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल को पुरातत्व और शैल-चित्र अध्ययन में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। समारोह के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के विद्वान भाग लेंगे।
भोपाल में कांग्रेस प्रदर्शन और साहित्य उत्सव
भोपाल में गोमांस तस्करी के मुद्दे पर कांग्रेस आज नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेगी। सुबह 11 बजे माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं भारत भवन में आज से भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 2026 का शुभारंभ होगा, जो तीन दिन तक चलेगा। पहले दिन साहित्य, इतिहास, तकनीक और सैन्य इतिहास पर सत्र होंगे।
बिजली कटौती और प्रशासनिक बैठक
राजधानी भोपाल में आज कई इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। अलग-अलग समय पर सोनागिरी, अरेरा क्लब, मिसरोद, भोजपुर तिराहा सहित अनेक क्षेत्रों में कटौती होगी। वहीं 15 जनवरी को मंत्रालय में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस आयोजित होगी, जिसमें प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़े : CG News: सुरक्षित सड़कों की ओर कदम, छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा माह 2026 का व्यापक अभियान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










