रीवा में कार बाजार संचालक पर हमला: पत्नी निकली मास्टरमाइंड, प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश
रीवा में कार बाजार संचालक पर हमला: रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। केके कार बाजार के संचालक पर हुए जानलेवा हमले की साजिश खुद उनकी पत्नी ने रची थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार रात, खुटेही मस्जिद के पास कार बाजार के संचालक कादिर हुसैन पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। गोली कादिर के हाथ में लगी थी। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पत्नी ने रचा हत्या का षड्यंत्र:
पुलिस के अनुसार, कादिर हुसैन की पत्नी सकीना बेगम ने अपने प्रेमी रेहान खान के साथ मिलकर कादिर की हत्या की साजिश रची थी। सकीना ने पुलिस को बताया कि कादिर हुसैन दूसरा निकाह करने जा रहा था, इसलिए उसने रेहान के साथ मिलकर उसे खत्म करने का फैसला किया।
प्रेमी ने दी घटना को अंजाम:
सकीना ने रेहान से कहा कि अगर वह कादिर को मार देगा तो वह उससे शादी कर लेगी। इस पर रेहान ने अपने एक साथी और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पहले रेकी की और फिर कादिर पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने सकीना बेगम, रेहान खान और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद हैं और पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर,इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट ||
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |