बागेश्वर धाम : बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थि हुए दुर्घटना का शिकार

रीवा न्यूज़ : दीवार तोड़ दुकान में जा घुसा अनियंत्रत ट्रक

बागेश्वर धाम : बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थि हुए दुर्घटना का शिकार

बागेश्वर धाम : छतरपुर में बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की कार आज(13 जून) रात 3.30 बजे सतना में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव से छतरपुर के बागेश्वर धाम दर्शन करने आये दर्शनार्थियों की कार सतना में मटेहना-कृपालपुर के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई.

यह हादसा गुरुवार को तड़के होना बताया जाता है. हादसे में चंदन कुमार जायसवाल पिता रामाधार जयसवाल (32) उसकी पत्नी शालिनी जायसवाल (28) बेटी शानवी जायसवाल (17 माह) निवासी छतरपुर पलामू थाना पलामू झारखंड, दीनानाथ (65) उसकी पत्नी किरण देवी (50) व पुत्र नीतेश जायसवाल को गंभीर चोटें आई हैं.

बताया जाता है कि दीनानाथ अपनी पत्नी, पुत्र और बेटी-दामाद के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे। वहां से लौटते वक्त सतना शहर के बाहरी छोर पर मटेहना-कृपालपुर के पास रात लगभग साढ़े 3 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार सवार सभी लोग उसके अंदर फंस गए. किसी तरह कांच तोड़कर बाहर निकलने के बाद उन्होंने घायल अवस्था मे सड़क पर खड़े हो कर लोगों से मदद मांगी. राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया.

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें