Search
Close this search box.

रीवा न्यूज़ : जिला बदर आरोपी ने किया मजदूरों पर हमला

रीवा न्यूज़ : जिला बदर आरोपी ने किया मजदूरों पर हमला

रीवा न्यूज़ : जिला बदर आरोपी ने किया मजदूरों पर हमला

रीवा न्यूज़ : रीवा शहर में इन दिनों अपराध बेलगाम हो चुके हैं यहां आए दिन मारपीट हत्या के मामले सामने आते रहते हैं, इसके साथ ही कई बार जिला बदर के आरोपी खुलेआम घूमते रहते हैं और पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पता.

ताजा मामला मँगवा थाना क्षेत्र का है जहां जिला बदर का अपराधी अमित सिंह अपने चार साथियों के साथ एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जानकारी के मुताबिक जिला बदर के आरोपी अमित सिंह ने मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया फरियादी कैलाश साकेत निवासी उलही खुर्द ने मंगवा थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़ित ने बताया कि वह अपने भतीजे अनिल साकेत के साथ मजदूरी का काम करके पलिया 352 से वापस घर जा रहा था जब शराब कारोबारी रमेश सेन की दुकान के सामने पहुंचा तो अमित सिंह गाली गलौज करते हुए मोटरसाइकिल को रोककर मारपीट करने लगा, इस दौरान उसके चार अन्य साथी भी मौजूद थे इस घटना में फरियादी कैलाश साकेत का एक हाथ भी फैक्चर हो गया है और भतीजे को गंभीर चोटे आई हैं.

यह भी पढ़ें~Rewa News : रीवा जिला प्रशासन की नई पहल, व्यापारियो को मिलेगा सीधा फायदा

बताया जाता है कि गिरोह का मुख्य सरगना अमित सिंह जिसके ऊपर गोली कांड जैसे गंभीर अपराध लग चुके हैं, कई मामले अभी भी रनिंग में बताई जा रहे हैं वहीं इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक गोरकुलानंंद पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें