Central Jail : अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय जेल से 12 कैदियों को किया जाएगा रिहा
Central Jail : अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को केंद्रीय जेल से 12 कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा। कैदियों की रिहाई के संबंध में जिला स्तरीय समिति ने जो प्रस्ताव मुख्य न्यायलय को भेजा था, उसे मंजूर कर लिया गया है। इधर जेल प्रशासन ने उन कैदियों के परिजनों को जानकारी भेज दी है, जिन कैदियों को रविवार को रिहा किया जाना है।
अंबेडकर जयंती पर धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास की सजा से दंडित उन कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिन्होंने सूखी सजा के 14 साल और माफी मिला कर 20 साल का कारावास भुगत लिया है।
Central Jail : राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, धारा 376, सरकारी संपत्ति को नुकसान और एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर धाराओं में सजा काट रहे कैदियों को रिहाई से मुक्त रखा गया है। मुख्यालय से सूची आने के बाद केंद्रीय जेल प्रशासन ने कैदियों की रिहाई की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में केंद्रीय जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि 13 कैदियों की रिहाई की अनुमति मिली थी। लेकिन रिहाई 12 कैदियों की हो रही है। प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सजा काट रहे कैदियों को रिहा नहीं किया जा रहा है।
पात्र होने के बाद तीसरी बार भी नहीं छूटेगा गंगा :
पात्र होने के बाद भी गंगा तीसरी बार भी जेल से रिहा नहीं होगा। दरअसल उमरिया से धारा 302 की सजा काटने रीवा केंद्रीय जेल पहुंचे गंगा पुत्र महंता भी रिहाई के लिए पात्र है। लेकिन उसने हाईकोर्ट से अपनी अपील वापस नहीं ली। रिहाई के दौरान पिछले दो बार भी टाही स्थिति थी। इस बार भी कैदी अंबेडकर जयंती पर रिहा नहीं हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : CM In Rewa : रीवा पहुंचे सीएम मोहन यादव

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |