CG News: CM विष्णुदेव साय ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का अभिनंदन, बालोद में जुटे देश-विदेश के युवा
CG News: छत्तीसगढ़ का बालोद जिला आज देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा और गौरव का नया केंद्र बन गया है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, जिले के ग्राम दुधली में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में देश-विदेश से आए युवाओं की भागीदारी पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है.
देश-विदेश से पहुंचे 15 हजार रोवर-रेंजर
मुख्यमंत्री साय ने जानकारी दी कि, इस ऐतिहासिक जंबूरी में करीब 15 हजार रोवर-रेंजर भाग ले रहे हैं, ये युवा अपनी सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.

राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह जंबूरी छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक स्वर्णिम अवसर है, इस आयोजन के माध्यम से राज्य की पहचान अनुशासित और सशक्त युवाओं के राज्य के रूप में और मजबूत हो रही है.
प्रशिक्षण, कैंपिंग और सांस्कृतिक गतिविधियों का संगम
जंबूरी के दौरान राष्ट्रीय स्तर की कैंपिंग, रोवर-रेंजर प्रशिक्षण कार्यक्रम, सांस्कृतिक संध्याएं और सामुदायिक सेवा से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के मूल्यों को मजबूत किया जा रहा है.
भावी पीढ़ी की ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, बालोद की धरती पर दिखाई दे रहा यह उत्साह और उमंग भारत की भावी पीढ़ी की ऊर्जा, संकल्प और राष्ट्र निर्माण की भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.
युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के खेल, कौशल विकास और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, उन्होंने विश्वास जताया कि, अनुशासित, प्रशिक्षित और आत्मविश्वासी युवा शक्ति ही विकसित भारत की मजबूत नींव बनेगी.
रोवर-रेंजरों को मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जंबूरी में भाग ले रहे सभी रोवर-रेंजरों को शुभकामनाएं दीं, उन्होंने कहा कि, युवाओं का यह उत्साह और सेवा भाव छत्तीसगढ़ का परचम देश और दुनिया में और ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
यह भी पढ़ें : CG News: गोवा के आदि लोकोत्सव 2025 में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, जनजातीय परंपराओं को किया नमन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









