CG News: रायपुर में शुरू हुई तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला कार्यशाला, RSS शताब्दी वर्ष पर भव्य कला आयोजन
CG News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला कार्यशाला “राष्ट्र रंग – संघ साधना के 100 बछर” का भव्य शुभारंभ 9 जनवरी 2026 को रायपुर के ठा. विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन, सरोना में हुआ.
डॉ. रमन सिंह ने किया कार्यशाला का उद्घाटन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि, राज्य की रजत जयंती पर चयनित श्रेष्ठ चित्रों को छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि, इससे कला के माध्यम से राष्ट्रबोध और सांस्कृतिक चेतना को स्थायी स्वरूप मिलेगा, साथ ही नए विधानसभा भवन में देश के प्रमुख चित्रकारों को चित्र सृजन के लिए आमंत्रित करने की योजना की भी घोषणा की.

“वंदे मातरम्” से 101 चित्रों की श्रृंखला की शुरुआत
डॉ. रमन सिंह ने कैनवास पर “वंदे मातरम्” लिखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर निर्मित होने वाली 101 चित्रों की श्रृंखला का शुभारंभ किया, इस कार्यशाला में देश के 8 राज्यों से 100 से अधिक चयनित चित्रकार भाग ले रहे हैं, जो तीन दिनों में संघ की 100 वर्षों की वैचारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा यात्रा को रंगों और रेखाओं के माध्यम से चित्रित करेंगे.
छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर विशेष चित्र प्रदर्शनी
छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में 51 चित्रों की विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई है, इस प्रदर्शनी में राज्य के 25 वर्षों के विकास, संस्कृति, समृद्धि, सामाजिक सौहार्द और प्रेम जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है, डॉ. रमन सिंह ने चित्रों की कलात्मक गुणवत्ता और विषयवस्तु की सराहना की.

कला, नाट्य और संस्कृति का संगम
कार्यशाला को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए संस्कार भारती के मंचीय कला विभाग द्वारा महान चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित विशेष नाट्य प्रस्तुति तैयार की गई है, जिसका मंचन 10 जनवरी 2026 को सायं 7 बजे किया जाएगा, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित चित्रों की विशेष प्रदर्शनी भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.
11 जनवरी को होगा समापन एवं सम्मान समारोह
कार्यशाला का समापन समारोह 11 जनवरी 2026 को पद्मश्री वासुदेव कामत जी (पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष, संस्कार भारती एवं अंतर्राष्ट्रीय चित्र साधक) की अध्यक्षता में संपन्न होगा, इस अवसर पर चयनित कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा.
कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी
• दिनांक: 9, 10 एवं 11 जनवरी 2026
• समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक
• स्थान: ठा. विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन, सरोना, रायपुर
• आयोजक: संस्कार भारती छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें : CG News: दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, शांति और विकास की बड़ी सफलता
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









