CM MOHAN YADAV : मुख्यमंत्री मोहन यादव का 13 जून को रीवा दौरा
CM MOHAN YADAV : मुख्यमंत्री मोहन यादव का 13 जून को रीवा दौरा प्रस्तावित है। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक वे रीवा पहुंचकर जल गंगा संरक्षण अभियान के तहत लक्ष्मण बाग परिसर में मौजूद प्राचीन बावड़ी और बिछिया नदी के घाट में चल रहे सफाई के कामों में भाग लेंगे।
जिसके बाद वे लक्ष्मण बाग परिसर में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित करेंगे। कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड और आईजी एम एस सिकरवार ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों का मुआयना किया। कमिश्नर ने मौके पर स्थित अफसरों को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जल्द बेहतर तैयारियों के निर्देश दिए।
डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवणे,नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर और विवेक लाल समेत पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |