रीवा न्यूज़ : सुपर स्पेशलिटी के स्टाफ को CPR का दिया गया प्रशिक्षण
रीवा न्यूज़ : डॉक्टर्स डे के अवसर पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के हृदय रोग विभाग में मेडिकल स्टाफ को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एसके त्रिपाठी ने सभी मेडिकल स्टाफ को सीपीआर का महत्व और उसे देने के तरीके बताए ताकि यदि कोई आपात स्थिति आ जाये तो वे मरीज को तत्काल राहत प्रदान कर सके.
उन्होंने कहा कि हृदय रोग से पीड़ित मरीज के लिए सीपीआर अत्यंत आवश्यक है. मरीज के पास कई बार समय कम रहता है और यदि उसे सीपीआर दे दिया जाये तो उसकी जान बचाने की संभावना बढ़ जाती है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |