Dowry Harassment : अपने पिता की इकलौती बेटी हुई दहेज लोभियों की प्रताड़ना का शिकार
Dowry Harassment : आज पूरे देश में बेटियां माता-पिता और ससुराल वालों का नाम रोशन कर रही है. हर परीक्षा में बेटियां टॉप कर जहां देश-प्रदेश में अपने समाज का सम्मान बढ़ा रही हैं. वहीं आज भी दहेज लोभी लालच में बेटियों को आत्म हत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
ताजा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले से सामने आया है. जहां गढ़ थाना क्षेत्र के मदरी की रहने वाली ज्योति पांडे का विवाह 2 वर्ष पहले गौरव पांडे के साथ हुआ था. जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि नौ विवाहिता को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Dowry Harassment : घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजन बिलखते हए अस्पताल पहुचे और बताया कि 2 साल पहले 20 लाख रुपए का दहेज देकर शादी किया था. उनकी इकलौती औलाद बेटी थी. लेकिन ससुर राजेंद्र पांडेय, ननद ज्योति पांडेय, पति गौरव पांडे और उसकी सास दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रही थी.
उन्हें शंका है कि उनकी बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीओपी सिरमौर ने बताया कि नव विवाहिता की मौत की जानकारी के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए हैं. जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़े : Rewa News : पत्नी ने पति पर लगाए आरोप,पति नहीं रखता कोई संबंध
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |