Education News : अब साल भर इंतजार नहीं करना होगा नए नियम के तहत साल में दो बार एडमिशन होंगे
Education News : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है अभी तक यदि किसी कारणवश बच्चा कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पता है तो उसे पूरे साल इंतजार करना पड़ता है इन्हीं सारी बातों को मद्देनजर रखते हुए यह नया नियम लाया गया है जिसमें साल में दो बार एडमिशन कीया जायेगा, याह नियम सत्र 2024-25 से बाहर होगा
भारत के सभी विश्वविद्यालय और उच्च शैक्षणिक संस्थानो में अभी तक साल में एक बार ही प्रवेश प्रक्रिया की जाती थी पर अब विदेशी विश्वविद्यालय की तर्ज पर भारत में भी दो बार एडमिशन की प्रक्रिया को किया जाएगा, UGC अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार का यह कहना है कि भारत के विश्वविद्यालयो में भी अब विदेशी विश्वविद्यालयो की तर्ज पर साल में दो बार एडमिशन कराया जाएगा, जिसकी यूजीसी द्वारा मंजूरी दी गई है , शैक्षणिक सत्र 2024-25 जुलाई-अगस्त में एडमिशन की प्रक्रिया होती थी अब जनवरी-फरवरी में भी एडमिशन की प्रक्रिया की जाएगी,
‘कुमार’ का यह अभी कहना है यदि विश्वविद्यालय दो बार छात्रों को एडमिशन देने की प्रक्रिया कर सके तो इससे छात्र को काफी लाभ होगा जैसे कि वह छात्र जिनकी परीक्षा के परिणाम आने में किसी कारणवश देरी हो गई हो,या स्वास्थ्य संबंधी समस्या, यह किसी पारिवारिक समस्या के कारण जुलाई-अगस्त वाले सत्र में एडमिशन नहीं ले पाए हैं तो वह 6 महीने बाद जनवरी-फरवरी वाले सत्र में एडमिशन ले सकता है.
रोजगार के अवसर
यूजीसी अध्यक्ष का कहना है की यदि विश्वविद्यालयो में प्रवेश की प्रक्रिया साल में दो बार होगी तो जो बच्चे छूट गए है वह दूसरे सत्र में प्रवेश ले सकते है साल में दो बार प्रवेश प्रक्रिया होने से उद्योग जगत के लोग भी साल में दो बार ‘कैंपस चयन’ की प्रक्रिया संचालित कर सकते है इससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार के अवसर मिलेगा,
कोई भी विश्वविद्यालय बाध्य नहीं
हलाकि UGC (Chief) ने यह भी स्पस्ट किया है की विश्वविद्यालयो के लिए साल में दो बार की प्रवेश प्रक्रिया के नियम को मानना अनिवार्य नहीं होगा, यदि विश्विद्यालय या उच्च शैक्षणिक संस्थान चाहे तो यह नियम अपनी संस्थान में लागु कर सकती है यह नया नियम उन संस्थानों के लिए अच्छा जिनके पास पर्याप्त सीटे है और किसी कारण के कम छात्र प्रवेश ले पाए है तो संस्थान केवल 6 छह महीने बाद ही अपने संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर सकती है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |