Lok Sabha Election 2024 Results Live : शिवराज सिंह पहुंचे दिल्ली मिल सकती है कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी
Lok Sabha Election 2024 Results Live : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए है, लोकसभा चुनाव के इस महासंग्राम में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर बाजी मार ली है. मध्यप्रदेश में इस बार भाजपा ने 29 में से 29 सीट जीतकर कांग्रेस को खाता भी नही खोलने दिया, वहीं प्रदेश में भाजपा की जीत के हीरो रहे विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ जीत ही हासिल नहीं की बल्कि कांग्रेस के उन पुराने किलों को भी ध्वस्त किया है जिसे बड़े से भी बड़े नेता इतने वर्षों में नहीं कर पाए, शिवराज सिंह को प्रदेश की जनता मामा कहकर संबोधित करती है, हाल ही में हुए मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में भी मामा ने धूम मचा दी थी.
शिवराज मामा ने विदिशा लोकसभा सीट से 8,20,868 मतों के प्रचंड बहुमत के साथ विजय प्राप्त की है , मप्र विधानसभा चुनाव के बाद जब मामा को मुख्यमंत्री नहीं चुना गया तब से लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे की मामा को पार्टी अब केंद्र भेजने की योजना में है, ऐसे में लोकसभा नतीजों के सामने आने के बाद शिवराज का दिल्ली पहुंचना यह संकेत करता है की मामा अब बड़ी जिम्मेदारी सँभालते नज़र आने वाले हैं.
हालाँकि प्रदेश में और भी कई ऐसे बड़े नाम है जिन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसमे पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का भी नाम शामिल है, ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा पार्टी किस पर भरोसा जताति है और उसे कौनसी जिम्मेदारी देती है? इस प्रश्न का उत्तर भी हमें जल्द ही सुनने को मिल सकता है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |