LOKSABHA ELECTION 2024 : रीवा में कांग्रेस को बड़ा झटका !
LOKSABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और राजनीतिक दल उसकी तैयारी में भी जुट चुके है लेकिन मध्य प्रदेश में देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल यानी कि कांग्रेस एक अलग ही चुनौती से निपटा रहा है।
मध्य प्रदेश में एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं। अगर बात करें विंध्य की तो हाल ही में सतना और सीधी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वहीं अब रीवा में काग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य गीता मांझी ने 400 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। जिन्होंने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।
रीवा के समदड़िया गोल्ड में भाजपा के लोकसभा कार्यालय की शुरुआत की गई है। जहां कार्यकर्ताओं का सम्म्मेलन कार्यक्रम भी रखा गया। इसी कार्यक्रम में गीता मांझी ने पार्टी की सदस्यता ले ली।
इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : कांग्रेस की कार्यकर्ता बैठक संपन्न,लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति
LOKSABHA ELECTION 2024 : जानकारी के मुताबिक कुछ वर्षों पहले गीता मांझी ने सांसद जनार्दन मिश्रा पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि हरिजन-आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों का भाजपा में कोई सम्मान नहीं है।
वहीं बुधवार को भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने भाजपा को एक सशक्त पार्टी बताया उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति की शुरुआत भाजपा से हुई है। लेकिन मैं अपने घर और परिवार से भटक गई थी। मेरे राजनैतिक संस्कार मुझे फिर पार्टी में लेकर आए हैं।
वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा की रीवा लोकसभा कार्यालय का भव्य उदघाटन हुआ है। राष्ट्रीय नेता और मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय कार्यक्रम में चीफ़ गेस्ट के रूप में शामिल हुए है। बडी संख्या में लोगो ने बीजेपी की सदस्यता ली है। बडी उत्साह के साथ लोग मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे है।
LOKSABHA ELECTION 2024 : बीजेपी ने सांसद जनार्दन मिश्रा पर तीसरी बार भरोसा जताया है। उप मुख्नेयमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना और कहा की कांग्रेस तो वैसे भी समाप्ति की ओर है इस बार तो वह और कम हो जायेगी।
बीजेपी के राष्ट्रीय नेता और मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी ने कहा की रीवा का वोट तो पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। देश तो कांग्रेस मुक्त हो ही रहा है लेकिन रेवावासियो ने पहले ही निर्णय कर लिया की कांग्रेस मुक्त रीवा हो ही जाएगा।
कांग्रेस की मानसिकता भ्रष्ट्राचार, तुष्टिकरण, जातिवाद है। ये कांग्रेस जो परियाय है इन सबको समाप्त करने के लिऐ है। जो राम का नही हुआ इसके लिए लोग कांग्रेस छोड़कर आ रहें है। मोदी जी का सपना है की 2047 तक भारत ‘विकसित भारत’ बने उस विकसित भारत की स्वर्णिम काल की जो नीव है वह रीवा से इस बार हम ऐतिहासिक मतों से हम जीतेंगे।
इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : अगर आपके घर में है वैवाहिक कार्यक्रम तो पढ़ें ये ख़बर नही तो होना पड़ेगा परेशान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |