म.प्र. न्यूज़ : अवैध तरीके से बना रही शराब भट्टियो में कार्यवाही, दो महिला गिरफ्तार
म.प्र. न्यूज़ : मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की सीमावर्ती बस्तियों में अवैध तरीके से बनाए जा रहे शराब की तस्करी की जा रही है . शराब की तस्करी कर बनाने में अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है . शुक्रवार को गांधीनगर बस्ती में आबकारी टीम ने दबिश की है . वहां पर महिलाएं अवैध रूप से शराब बना रही थी आबकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिला तस्कर को गिरफ्तार किया और शराब भी बरामद किए .
आबकारी विभाग से मिली सूचना के मुताबिक कलेक्टर कौशल्या विक्रम सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत शराब खरीदे एवं बेचे, निर्माण एवं संग्रह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है . इसी के तहत आबकारी टीमों ने भारी वर्षा के दौरान गांधीनगर में स्थित झुग्गी बस्तियों में दबिश की जहां पर उन्हें अवैध रूप से शराब बनाए जाने की भट्टी मिली .
टीम की कार्यवाही के दौरान शराब तस्करी में लिप्त वंदना, बरखा को गिरफ्तार किया गया . 24 लीटर हाथ भट्टी शराब और 150 किलोग्राम लाहन बरामद कर कब्जे में लिया गया . आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कर सभी के खिलाफ पूछताछ की जा रही है .
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शराब बनाने के लिए बड़ी भट्टी ड्रम कुप्पो और उपकरणों को बड़ी संख्या में इस्मतेमाल में लाया जा रहा था . जिनको लोडिंग वाहन की सहायता से बरामद कर ले जाया गया .
इन क्षेत्रों में भी कार्यवाही
आबकारी विभाग की टीम ने इसी प्रकार कोलार के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश कर अवैध शराब बरामद की है . यहां पर शराब को छुपा कर रखी गई थी .अधिकारियों ने बताया कि कजलीखेड़ा, गोलजोड़ के जंगलों में, कालापानी और पत्थरों में जमीन के अंदर कॉपी को गड़ाकर ड्रामो में शराब रखी गईं थीं . जिसमे 120 लीटर शराब सौ किलोग्राम लाहन को बरामद किया गया है प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है .
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |