Mauganj News: मऊगंज के 11 गांवों में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जल और खेती में होगा सुधार

Mauganj News: मऊगंज के 11 गांवों में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जल और खेती में होगा सुधार

Mauganj News: मऊगंज के 11 गांवों में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जल और खेती में होगा सुधार

Mauganj News: मऊगंज जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ढाबा गौतमान में वाटरशेड महोत्सव आयोजित हुआ। विधायक प्रदीप पटेल ने वृक्षारोपण, भूमि पूजन और लोकार्पण किया। किसानों को जल संरक्षण, सिंचाई और कृषि उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी दी गई।

मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन

मऊगंज जिले के हनुमना जनपद की ग्राम पंचायत ढाबा गौतमान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संरक्षण और किसान सशक्तिकरण के उद्देश्य से वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रदीप पटेल ने वृक्षारोपण कर की, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद परियोजना के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया। गोद भराई की रस्म भी संपन्न हुई।

किसानों को जल संरक्षण और कृषि सुधार की जानकारी

महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए। विधायक ने स्टॉलों का निरीक्षण कर किसानों और ग्रामीणों को जल संरक्षण, खेत तालाब, स्टॉप डेम, सूक्ष्म सिंचाई, भूमि उपचार और कृषि उत्पादकता बढ़ाने संबंधी जानकारी प्रदान की।

जल संरक्षण से सिंचाई और पेयजल सुविधा मजबूत

विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि परियोजना लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से 11 गांवों में क्रियान्वित की जा रही है। खेत तालाब और स्टॉप डेम से सिंचाई, पेयजल और भू-जल स्तर में सुधार होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए योजना को टिकाऊ और लाभकारी बताया।

यह भी पढ़े: MP News: सीएम मोहन यादव का संकल्प, मध्यप्रदेश होगा समृद्ध और आत्मनिर्भर

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें