MP News : ‘2014 में देश आजाद हुआ’—सीएम के सवाल पर चौंकाने वाला जवाब ?
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवा प्रोफेशनल्स के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूछा कि देश कब आजाद हुआ। इस पर कई लोगों ने जवाब दिया कि साल- 2014 में देश आजाद हुआ,जब मोदी प्रधानमंत्री बने। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा प्रोफेशनल्स की टीम में शामिल कुछ सदस्यों से संवाद करते हुए उनके लक्ष्यों पर बात की।
2014 में देश आजाद हुआ
पीएम मोदी के देश के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के विजन पर शनिवार को एमपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवा प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप के तहत भोपाल में अलग-अलग जगहों पर शनिवार-रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश की आजादी से जुड़ा सवाल किया। जिसका जवाब लोगों ने 2014 दिया। सीएम डॉ.यादव ने देश की गुलामी के कारण और उसके बाद मिली आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हम इसे नहीं जानेंगे तब तक इसका मतलब नहीं समझेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नें कहा कि सत्ता की ताकत सुनीतियों के बल पर होती है। इन नीतियों के आधार पर ही जनता सहयोग करती है। अमेरिका में राष्ट्रपति की हत्या भी हुई, लेकिन अमेरिका की अपनी नीतियों के वजह से वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है।
बीजेपी जनता के लिए लड़ाई लड़ती है
सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, जनता की पार्टी है। इसलिए वह जनता की लड़ाई लड़ती है। जिस देश ने 1 हजार साल की गुलामी सही, उस देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू वोट के लिए देश के नैतिक मूल्यों को किनारे रखते रहे। वहीं देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बैठे और लोकार्पण में भी मौजूद रहे।
बीजेपी, परिवर्तन के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी
बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी का गठन विपरीत हालात को लेकर हुआ। संविधान में लिखा था कि देश अविभाजित है, जबकि जम्मू कश्मीर में अलग विधान और अलग झंडा था। उन्होंने युवाओं को भाजपा की गठन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि कश्मीर को लेकर जो परिस्थिति देश में चल रही थी, उसका श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया। इसके बाद संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई |
यह भी पढ़े : Rewa News : टीआरएस कॉलेज में वायरल वीडियो पर हंगामा, कार्रवाई की मांग

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
Post Views: 56