Rewa News : टीआरएस कॉलेज में वायरल वीडियो पर हंगामा, कार्रवाई की मांग
Rewa News :रीवा के टीआरएस कॉलेज में कुछ छात्राओं द्वारा क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर डांस कर रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया । वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध जताया और कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
क्लासरूम में रील बनाना पड़ा महंगा
मौजूदा दुनिया रील्स पर ही चल रही है| लड़के-लड़कियों के बीच रील्स बनाने को लेकर ऐसी होड़ मची है कि कोई भी चीज पलक झपकते वायरल हो जा रही है.चाहे एक्टिंग से जुड़ा कोई वीडियो हो या फिर डांस से जुड़े वीडियोज,ये ऐसे वायरल हो रहे हैं जैसे जंगल में आग फैलती है. हाल ही में रीवा के टीआरएस कॉलेज में कुछ छात्राओं ने क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर डांस कर रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया | वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इसके बाद छात्र संगठनों ने विरोध जताया और कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। विवाद बढ़ता देख छात्राओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिए हैं। हालांकि तब तक यह मामला आगे बढ़ चुका था।
आंदोलन की चेतावनी : एनएसयूआई
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कड़े कदम नहीं उठाए गए,तो वे आंदोलन करेंगे। ABVP जिला संयोजक पी.एन. पांडेय ने कहा कि कॉलेज शिक्षा का स्थान है, न कि अश्लील डांस और रील बनाने का। हम कॉलेज परिसर में होने वाली अश्लील और अमर्यादित गतिविधियों का कड़ा विरोध करते हैं। वहीं, टीआरएस कॉलेज प्रशासन ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन सर्वोपरि है और इस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Rewa News : हजार वर्ष पुराना मंदिर अतिक्रमण के चपेट में असुविधा झेलने को मजबूर श्रद्धालु

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
Post Views: 140