MP News : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

MP News : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

MP News : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

MP News : पहले दोस्ती फिर प्यार और फिर धोखा ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्वालियर थाना क्षेत्र के न्यू तुलसी विहार इलाके से जहाँ एक 25 वर्षीय युवती ने अपने बॉयफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शुभम पटेल की तलाश शुरू कर दी है।

जानिए पूरा मामला

घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र की है जहाँ के न्यू तुलसी विहार इलाके में एक 25 वर्षीय युवती की साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है | पीड़ित युवती ने अपने बॉयफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शुभम पटेल की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शुभम से पहली मुलाकात वर्ष 2021 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्रेम संबंध बन गए। शुभम ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब-जब युवती ने शादी की बात की, आरोपी बहाने बनाता रहा और कहता था कि नौकरी लगते ही वह शादी करेगा।

बॉयफ्रेंड ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता के अनुसार, दो अप्रैल को शुभम शराब के नशे में उसके कमरे पर आया और गालियां देने लगा। फिर बेल्ट से मारपीट की और गला दबाकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा। जब पीड़िता ने एक बार फिर शादी की बात की, तो शुभम ने साफ इनकार कर दिया।

ग्वालियर थाना पुलिस ने मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : MP News : नर्मदापुरम के बनखेड़ी अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर से बदसलूकी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment