MP News: नए साल पर प्रशासनिक फेरबदल, 71 IAS और 21 IPS अफसर होंगे पदोन्नत
MP News: मध्यप्रदेश कैडर के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए नया साल बड़ी सौगात लेकर आ रहा है, एक जनवरी 2026 से राज्य के 71 आईएएस और 21 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिलने जा रही है, सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग द्वारा इसके आदेश आज जारी किए जाएंगे.
एम. सेलवेंद्रन बनेंगे प्रमुख सचिव
इन प्रमोशन में जीएडी के सचिव एम. सेलवेंद्रन का नाम प्रमुख है, उन्हें प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट किया जाएगा, वे पहले ही प्रमोशन के पात्र थे, लेकिन डीओपीटी के नियमों के अनुसार 25 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद ही प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति संभव होने के कारण अब एक जनवरी से उन्हें यह पद मिलेगा.
डीजी पद को लेकर संशय
आईपीएस कैडर में डीजी के एक पद पर प्रमोशन होना है, यदि अनंत कुमार सिंह की मध्यप्रदेश वापसी की सूचना शाम तक गृह विभाग को मिल जाती है, तो उन्हें डीजी पद पर प्रमोट किया जाएगा, अन्यथा एडीजी आजाक आशुतोष राय को डीजी बनाया जाएगा.
कुछ IAS अफसरों की पदोन्नति रुकी
आईएएस अधिकारियों में तरुण भटनागर, अनुराग चौधरी और संतोष कुमार वर्मा की सचिव और अपर सचिव पद की पदोन्नति फिलहाल रोक दी गई है, वहीं ऋषि गर्ग के खिलाफ विभागीय जांच लंबित होने के कारण उनकी पदोन्नति भी स्थगित है, इनके अलावा अन्य अधिकारियों को प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव और उप सचिव पद पर पदोन्नति दी जाएगी.
राज्य प्रशासनिक सेवा में भी प्रमोशन
राज्य प्रशासनिक सेवा के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रमोट होने वाले अधिकारियों को फिलहाल वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही पदोन्नति दिए जाने की संभावना है, जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा को प्रमोट कर एडीजी बनाया जाएगा, वे फिलहाल जबलपुर में ही पदस्थ रहेंगे और शहडोल आईजी रेंज का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास रहेगा.
तीन IPS बनेंगे IG
आईजी पद पर प्रमोट होने वाले अधिकारियों में 2008 बैच के ए. शियास और ललित शाक्यवार शामिल हैं, इसके अलावा 1999 बैच के निरंजन वी. वायंगणकर को आठ साल की देरी के बाद आईजी पद पर प्रमोशन मिलेगा, जबकि उनके बैच के कई अधिकारी पहले ही एडीजी बन चुके हैं.
13 IPS अफसर बनेंगे DIG
एक जनवरी से 13 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रमोट किया जाएगा, इनमें,
• 2010 बैच के 4
• 2011 बैच के 4
• 2012 बैच के 5 अधिकारी शामिल हैं,
इन अधिकारियों की पदस्थापना फिलहाल यथावत रहेगी, क्योंकि चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया के चलते 21 फरवरी तक स्थानांतरण पर रोक है.
ये अधिकारी बनेंगे DIG
प्रमोशन पाने वालों में खंडवा एसपी मनोज राय, भोपाल जोन-2 डीसीपी विवेक सिंह, झाबुआ एसपी डॉ. शिवदयाल, धार एसपी मयंक अवस्थी, रीवा एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, भिंड एसपी असित यादव, एसआरपी भोपाल राहुल लोढ़ा और एसआरपी जबलपुर सिमाला प्रसाद शामिल हैं.
प्रशासनिक हलचल तेज
नए साल की शुरुआत के साथ होने वाली इन पदोन्नतियों से प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, अब सभी की नजरें शाम को जारी होने वाले आधिकारिक आदेशों पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें : Indaur News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 3 मौतें, CM ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









