MP News : एमपी के डिप्टी सीएम देवड़ा ने दिया विवादित बयान
MP News : एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया है. यह विवादित बयान उस वक्त सामने आया जब डिप्टी सीएम जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मोदी की तारीफ कर रहे थे. उसी वक्त वो पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते- करते सेना का अपमान कर बैठे.
डिप्टी सीएम ने दिया विवादित बयान
एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का भारतीय सेना पर विवादित बयान सामने आया है. जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कुछ ऐसा बोल गए कि उन्होंने भारतीय सेना का ही अपमान कर दिया.डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे देश की सेना और सैनिक पीएम नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं.
एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि इसके लिए हमें प्रधानमंत्री की जितनी तारीफ की जाए कम है. इस दौरान उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने के लिए उपस्थित लोगों से तालियां भी बजवाई.
डिप्टी सीएम के बयान पर विरोध
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार द्वारा डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री का कथन सेना का अपमान करने वाला है. भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि ये पार्टी के बयान है या इन नेताओं के स्वयं के हैं.
विवादित बयान पर अरुण यादव ने जताई आपत्ति
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि देश की सेना का अपमान किया गया है. इसे हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा. इस बयान से भाजपा की सेना के प्रति सोच उजागर होती है.
यह भी पढ़े :MP News : एमपी के सीधी जिले को विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










