Search
Close this search box.

MP News : जबलपुर में दोस्त के हत्यारे हुए गिरफ्तार

रीवा न्यूज़ : कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या

MP News : जबलपुर में दोस्त के हत्यारे हुए गिरफ्तार

MP News :  मंगलवार की देर रात जबलपुर में 5 साथियों के साथ दोस्त की हत्या करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने युवक से 9 जून की रात 11 बजे मारपीट की और चाकू से वार किया । 10 जून को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्याकांड के 6 आरोपी हैं। मुख्य आरोपी मेकैनिकल इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। उसने युवक के पेट और पैर में चाकू से 6 वार किए थे। घटना रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक पेशे से ऑटो ड्राइवर था। सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी।

राहुल कुशवाहा (24) पिपरिया का रहने वाला था। उसका दोस्त आरोपी आनंद चौधरी (25) भी पिपरिया का रहने वाला है। आनंद को किसी से उधार वापस लेना था। उधार देने वाला रेलवे स्टेशन पर आने वाला था। आनंद और राहुल दोनों रेलवे के प्लेटफार्म नंबर – 6 के बाहर माल गोदाम के पास उसका इंतजार कर रहे थे। जब 1 घंटे तक वह नहीं आया तो राहुल अपनी गाड़ी लेकर जाने लगा।

आनंद ने उसे जबरन रोका और गाड़ी की चाबी रख ली। इस बात पर राहुल और आनंद में बहस होने लगी। राहुल ने फोन कर अपने 5 दोस्तों को बुला लिया। सभी ने राहुल के हाथ – पैर पकड़े। इंजीनिरिंग स्टूडेंट अमन कोरी ने उसे चाकू मारे। घटना के बाद सभी भाग निकले। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मुख्य आरोपी हनुमानताल निवासी अमन कोरी है। राहुल कुशवाहा टेंट का व्यवसाय करता है। शुरुआती जांच में पता चला था कि हमला करने वाले दो – तीन लोग हैं, पर सीसीटीवी फुटेज में अन्य लोग भी दिखे। बाद में अभिषेक, अभिषेक ठाकुर, हर्ष और आकाशदीप को भी गिरफ्तार किया गया।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें