Search
Close this search box.

MP News : मेडिकल कॉलेज कैंपस में हैलोवीन पार्टी? डॉक्टर्स ने की गंगाजल से सफाई 

MP News : मेडिकल कॉलेज कैंपस में हैलोवीन पार्टी? डॉक्टर्स ने की गंगाजल से सफाई 

MP News : इंदौर, इंदौर जो की देश का सबसे स्वच्छ शहर है जहाँ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल इंदौर के  किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की बिल्डिंग का बुधवार की सुबह गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया. जो की मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) और एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा किया गया था.

‘ओ स्त्री कल आना’, ‘कब्रों में शांति से सोइए’ जैसे स्लोगन 

जैन सोशल ग्रुप द्वारा हैलोवीन पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक इमारत को हॉरर थीम पार्क में बदल दिया गया था वही कब्र,कंकाल और खून जैसे दिखने वाले लाल रंग के फव्वारे से सजावट की गई थी. ‘ओ स्त्री कल आना, लास्ट डे ऑन अर्थ, आरआईपी, कब्रों में शांति से सोइए’ जैसे स्लोगन लिखे गए थे. डॉक्टर्स ने बताया की जब वे मंगलवार को इमारत पहुंचे तो दीवार पर लिखे स्लोगन और शराब की फूटी बोतलें देख सभी हैरान हो गए.

हमसे किसी ने अनुमति नही ली 

दरअसल एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने इस बारे में बताया कि ‘जैन सोशल ग्रुप ने इमारत देखने की अनौपचारिक अनुमति ली थी. हैलोवीन पार्टी के लिए हमने कोई परमिशन नहीं दी थी. मुआयने के लिए मौखिक अनुमति दी गई थी. पार्टी की जानकारी मिलते ही हमने किसी भी तरह की अनुमति देने से इनकार कर दिया था”.

आयोजक पर होनी चाहिए FIR 

एमटीए अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े द्वारा बताया गया की ‘आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने चिकित्सक बिरादरी और स्मारक को  अपमानित करने के लिए सभी नियम तोड़ कर रख दीए. यह स्कूल चिकित्सा शिक्षा के लिए विरासत है. ऐसे आयोजन यहां स्वीकार नहीं हैं. ऐतिहासिक इमारत के साथ खिलवाड़ करना हमारी नजर में अपराध  है’.

यह भी पढ़े : MP News : विसंगतियां झेल रहे 5 लाख कर्मियों की उम्मीद टूटती

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें