MP News : मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, किसानों की समस्या बढ़ी |
MP News : मध्य प्रदेश में हीट वेव यानी लू और तेज गर्मी के बीच ओले गिर रहे हैं प्रदेश में गर्मी के साथ बारिश-आंधी भी चल रही है। बुधवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जिलो में लू चलने का अलर्ट जारी किया है |
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम
मध्य प्रदेश में बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं प्रदेश मे गर्मी के साथ बारिश-आंधी भी चल रही है। बुधवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। तेज हवा चलने से कुछ पेड़ गिर गए। मौसम विभाग ने आज उज्जैन-ग्वालियर संभाग में लू चलने का अलर्ट जारी किया है जबकि 17 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू चलने का अलर्ट है। वहीँ दूसरी ओर श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। कहीं-कहीं बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।
तेज गर्मी पड़ने से बदला स्कूलों का समय
मध्य प्रदेश में तेज गर्मी तेज गर्मी पड़ने से स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, नीमच समेत कई जिलों में दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं लगाने को कहा गया है ताकि गर्मी की वजह से बच्चों को परेशानी न हो।
जानकारी के अनुसार सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, ‘अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से ओले-बारिश का दौर भी चल रहा है। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।’
यह भी पढ़े : MP News : छात्रों के लिए खुशखबरी: एमपी बोर्ड देगा बोनस नंबर, जल्द आएगा रिजल्ट

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |