Rewa News : रीवा में गर्ववती महिलाओं को लगाया ब्लैकलिस्टेड इंजेक्शन, गर्ववती महिला की गई याददास्त|
Rewa News : रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में 28 फरवरी और 1 मार्च को एक ऐसा एनेस्थीसिया इंजेक्शन लगा दिया गया था, जिसकी वजह से 5 महिलाओं की याददाश्त थोड़े समय के लिए चली गई थी. इस मामले को लेकर प्रदेश भर में जमकर बवाल हुआ था. इस मामले को लेकर संजय गांधी अस्पताल ने एक जांच दल गठित किया था. जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। जांच के बाद स्टोर कीपर प्रवीण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश का रीवा जिला यूं तो मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है. इसके बावजूद पिछले दिनों संजय गांधी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई. दरअसल, रीवा के संजय गांधी अस्पताल में ब्लैक लिस्टेड कंपनी रेडिएंट पैंरेटेरल्स लिमिटेड के जरिए सप्लाई की गई इंजेक्शन लगाने की वजह से 5 महिलाएं अपनी याददाश्त खो बैठी थी. इस मामले को लेकर संजय गांधी अस्पताल ने एक जांच दल गठित किया था. जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ स्टोर कीपर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सस्पेंड कर मामले को रफा दफा कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मामले में कार्रवाई करते हुए स्टोर कीपर प्रवीण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल, सभी महिलाओं की स्थिति सामान्य है. इसके साथ ही मामले को लेकर में जांच अभी जारी है. हेल्थ कार्पोरेशन के एमडी मयंक अग्रवाल के अनुसार दिसंबर में इन इंजेक्शन को ब्लैकलिस्ट किया गया था। 25 फरवरी को अस्पताल के स्टोर से इस बैच के 100 बॉयल इंजेक्शन निकाले गए थे। गलती से 5 इंजेक्शन महिलाओं की डिलीवरी में इस्तेमाल कर दिए गए।
जांच के बाद हुई कार्रवाई
रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में 26 फरवरी को एक ऐसा एनेस्थीसिया इंजेक्शन लगा दिया गया था, जिसकी वजह से 5 महिलाओं की याददाश्त थोड़े समय के लिए चली गई थी. इस मामले की वजह से प्रदेश भर में जमकर बवाल हुआ था. इस मामले को लेकर संजय गांधी अस्पताल ने एक जांच दल गठित किया था. अब जांच के बाद स्टोर कीपर प्रवीण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उसने ही इस बैच का इंजेक्शन जारी किया था. श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के डीन सुनील अग्रवाल ने पूरे मामले को लेकर बताया है कि हमने स्टोर कीपर को सस्पेंड कर दिया है, जिसने गुजरात की कंपनी रेडिएंट पैंरेटरल्स कंपनी के बने हुए इंजेक्शन संजय गांधी अस्पताल के महिला वार्ड में सप्लाई करवाए थे.
डिलेवरी के लिए भर्ती हुई थी महिलाएं
दरअसल, फरवरी माह में अलग-अलग घरों से 7 गर्भवती महिलाओं को रीवा के शासकीय SGMH में स्थित गायनी विभाग में भर्ती करवाया गया था. प्रसूताओं की डिलीवरी के बाद जब परिजन प्रसूताओं से मिलने के लिऐ उनके पास वार्ड में गए तो प्रसूताओं ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद सीनियर डॉक्टरों के साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की लाइन लग गई और तत्काल प्रसूताओं का इलाज शुरु किया गया था.
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, किसानों की समस्या बढ़ी |

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |