Search
Close this search box.

MP News : मध्य प्रदेश में छाया हल्का घना कोहरा, गुलाबी ठंड की दस्तक

MP News : मध्य प्रदेश में छाया हल्का घना कोहरा, गुलाबी ठंड की दस्तक

MP News : मध्य प्रदेश में छाया हल्का घना कोहरा, गुलाबी ठंड की दस्तक

MP News : मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश में अब बारिश के बाद गुलाबी ठंड की दस्तक हो गई है, मौसम अब धीरे धीरे बदल रहा है और सुबह में अब घने कोहरे का असर दिखाई दे रहा है.

ज्यादातर शहरों में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. कहीं-कहीं कोहरा इतना ज्यादा था की वाहन चालको को सुबह के समय में भी लाइट का उपयोग करना पड़ता है और दूर दूर तक लोग भी नजर नहीं आते.

MP News : मध्य प्रदेश में छाया हल्का घना कोहरा, गुलाबी ठंड की दस्तक
MP News : मध्य प्रदेश में छाया हल्का घना कोहरा, गुलाबी ठंड की दस्तक

कही बादल, कही धुप 

देवास मुख्यालय पर भी कोहरे का असर रहा देखने को मिला, हालांकि बाहरी क्षेत्रों में कोहरा शहर से ज्यादा घना था. सुबह करीब 8 बजे भोपाल रोड, भोपाल बायपास पर घने कोहरे की वजह से सभी वाहनों की रफ़्तार धीमी थी.

इसी दौरान शहर में धूप खिल चुकी थी. वही इंदौर में सोमवार को शहर में बादल छाए थे  और दोपहर में धूप निकली थी. बादलों के चलते दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है.

रीवा पहुंचे एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति , इनकी लंबाई जान हो जाएंगे हैरान

जानिए अन्य शहरों का हाल 

सोमवार को अंचलो में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, सुबह एवं देर रात में मौसम में आजकल ठंडक महसूस होने लग गई है.इसी के साथ नीमच और रतलाम में एक बार फिर मौसम बदलता नजर आ रहा है

इससे जिले के कई अलग अलग क्षेत्रों में घने बादल छाए हुए है. कहीं-कहीं बारिश भी हुई, जिससे अब  किसानों की चिंता और बढ़ गई है.  इस बार कई जिलो में अधिक वर्षा होने के कारण फसलो को काफ़ी नुकसान हुआ है.

अतिवृष्टि के कारण फसले हुई ख़राब 

इस बार प्रदेश के कई जिलों में काफ़ी अधिक बारिश हुई है जिससे किसानों की मक्का, सोयाबीन, मूंगफली सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है. कई इलाको में बिन मौसम बारिश से सोयाबीन की फसल जलमग्न हो गई थी इससे भी किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद भी अब तक  खेतों से नमी नहीं गई.

यह भी पढ़े : MP Weather : मध्यप्रदेश में आज से होगी मूसलाधार बारिश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें