MP News : अब एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा शुरू, जानिए सभी गाइडलाइन
MP News : मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2024 आज से शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेशभर के 11 शहरों में 15 केंद्र बनाए हैं जिनमें से इंदौर में सबसे ज्यादा पांच केंद्र बनाए है.
इतने पद भरे जाएंगे
इस परीक्षा में एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपपुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक सहित 110 पद भरे जाएंगे. परीक्षा के लिए आयोग ने गाइडलाइन जारी की है.
इन शहरो में बनाए गए है परीक्षा क्रेंद्र
ग्वालियर, सतना, सागर, इंदौर, भोपाल, रतलाम शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए है. 21 से 26 अक्टूबर के बीच सामान्य अध्ययन के चार, सामान्य हिंदी व व्याकरण, हिंदी निबंध का एक-एक और सामान्य अध्ययन के चार पेपर होगा.
जानिए परीक्षा की गाइडलाइन
परीक्षा हाल में किसी भी तरह का कड़ा, गहने और कान की बालियां पहनकर आना वर्जित है, महिला अभ्यर्थियों की तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला अधिकारी/कर्मचारी द्वारा की जाएंगी, परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से ही अभ्यर्थियों का केंद्र पहुंचना अनिवार्य है, किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण और स्मार्ट वाच या घड़ी लाना मना है, जूतों के अलावा चप्पल या सैंडल पहनकर जाना अनिवार्य है, परीक्षार्थी सिर्फ पानी की एक बोतल और पेन अपने साथ ले जा सकते है.
यह भी पढ़े : MP News : विसंगतियां झेल रहे 5 लाख कर्मियों की उम्मीद टूटती
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |