MP News : मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए किये जा रहे अथक प्रयास

MP News : मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए किये जा रहे अथक प्रयास

MP News : मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए किये जा रहे अथक प्रयास

MP News : कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उप-मुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के विषय में समीक्षा की, उन्होंने कहा की गर्भवती महिलाओं को स्वाथ्य सम्बन्धी हर प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए |

गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन

प्रदेश में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर के बहुत से मामले देखने को मिल रहे हैं, विभिन्न कारणवश माँ या नवजात शिशु की मृत्यु हो जाती है जिसमें सुधार लाने के लिए कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में राजेन्द्र शुक्ल ने कहा की प्रदेश में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर की स्थिति ठीक नहीं है उसमें सुधर लाने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत मासिक पंजीयन करना चाहिए | उन्होंने कहा की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी सुविधाएँ सभी जांच कराई जाए जिससे वें हाईरिस्क में न आ जाए, उनका सही समय में सही उपचार मुहैया कराई जाए और सुरक्षित प्रसव कराया जाए |

सुविधाओं के माँनिटरिंग के निर्देश

उप-मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अस्पताल  भवनों के निर्माण के कार्यों में प्राथमिकता दी जा रही है तथा इसके साथ ही वहां दवाइयां, डॉक्टर, एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी नियुक्तियां की जा रही है |

उप-मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली योजनाओं की मानिटरिंग की जानी चाहिए उन्होंने बैठक में कलेक्टर्स से अनुरोध किया की वे महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधाओं की मोनिटरिंग करें एवं कलस्टर स्तर पर बैठक करके कमियों का पता कर उन्हें दूर करने की कोशिश करें |

कमिश्नर बीएस जामोद ने दिया आश्वासन

रीवा संभाग कमिश्नर बीएस जामोद ने आश्वासन दिया की कलस्टर स्तर पर बैठकें कर स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं एवं कमियों की माँनिटरिंग की जाएगी तथा कमियों को दूर करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे  |

यह भी पढ़े : Rewa News : पश्चिम भारत के दर्शन के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, 25 मार्च को होगी रीवा से रवाना

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें