Rewa News : छात्राओं से पैर दबवाती शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल, किया गया निलंबित
Rewa News : रीवा जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ से एक शिक्षिका द्वारा छात्राओं से पैर दबवाने का वीडियो सामने आया है.वीडियो लगभग 10-15 दिन पुराना बताया जा रहा है जिस पर करवाई करते हुए महिला टीचर को निलंबित कर दिया गया है |
जानिए पूरा मामला
वीडियो रीवा के सिवनी थाना क्षेत्र स्थित जनता नगर के आदिवासी आश्रम का है जहाँ महिला टीचर सुजाता मड़के कुर्सी पर बैठकर 6-7 छात्राओं से पैर दबवाती हुई नज़र आ रही हैं | शिक्षक बच्चो के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम करते हैं ऐसे में ये वीडियो बेहद ही शर्मसार कर देने वाला है, मामला सामने आते ही आदिवासी जनजाति विभाग की क्षेत्र संयोजक पूजा उइके ने मामले को संज्ञान में लिया और उस पर कार्रवाई कर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया |
प्रतिपक्ष नेता नें कसा तंज
प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार नें सरकार पर तंज कसते हुए कहा की आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से पैरों की मालिस करवाती शिक्षिका का वीडियो बेहद ही शर्मनाक है, भाजपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान तो कभी हुआ नही अब देवी समान बेटियों का भी अपमान किया जा रहा है |
शिक्षिका ने दी सफाई
वीडियो वायरल होते ही छात्राओं के परिजन शिक्षिका से बात करने पहुंचे जहाँ शिक्षिका ने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा की मैं बच्चो को खेल खेल में गणित सिखा रही, बच्चियां मेरी ऊँगली और नीचे रखे पत्थर गिन रहीं थी मुझपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं | यदि आपको लगता है की मैं पढ़ाने लायक नहीं हूँ तो मुझे हटा दीजिए |
मामले में करवाई कर आदिवासी जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त सतेन्द्र मरकाम ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया |
यह भी पढ़े : MP News : मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए किये जा रहे अथक प्रयास

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |