MP News : भारतीय सेना के जवानों से ट्रेन में टीटीई ने मांगी रिश्वत
MP News : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर लौटने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इस बीच भारतीय सेना के जवान से ट्रेन में टीटीई ने रिश्वत की मांग की है जिसका वीडियो सामने आया है.
टीटीई ने मांगी रिश्वत
भारतीय सेना के जवान से ट्रेन में टीटीई द्वारा रिश्वत की मांग करने का वीडियो सामने आया है. इस मामले की शिकायत रेल मिनिस्ट्री से जवान सहित अन्य लोगों द्वारा की गई . जिसके बाद घटना पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है.
टीटीई ने मांगी अग्निवीर से रिश्वत
जानकारी के अनुसार जब उन्होंने अपना जनरल टिकट और आर्मी का आई कार्ड दिखाया और जम्मू आपातकालीन ड्यूटी पर जाने के बात बताई तो उन्होंने जुर्माने की बात कही. ऐसी स्थिति में जुर्माना भरने या फिर जनरल कोच में जाने के लिए कहा.
इस दौरान विनोद कुमार दुबे ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ यात्रा कर रहे अग्निवीर जाहीर खान से TTE ने डेढ़ सौ रुपए की रिश्वत ली। टिकट देने की बजाय जनरल टिकट पर ही कुछ लिख दिया और रसीद भी नहीं बनाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है.
रेलवे ने टीटीई को किया सस्पेंड
टीटीई द्वारा सेना जवान बताए जाने के बावजूद भी उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई . जबकि विनोद कुमार दुबे ने बॉर्डर पर अर्जेंट जाने की बात टीटीई को बताई. इस परेशानी के बाद उन्होंने X पर पोस्ट कर रेल मिनिस्ट्री से शिकायत की है. घटना के बाद रेलवे ने एक्शन लिया है. रेलवे ने X पर पोस्ट कर टीटीई को तत्काल सस्पेंड करने की जानकारी दी है.
यह भी पढ़े : MP News : MP BJP की वेबसाइट हैक, पाक ऑपरेशन का दिखा संदेश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










