Search
Close this search box.

MPPSC 2024 : MPPSC प्री एग्जाम का फर्जी पेपर 25000 रुपए में बिका ?

MPPSC 2024 : MPPSC प्री एग्जाम का फर्जी पेपर 25000 रुपए में बिका

MPPSC 2024 : MPPSC प्री एग्जाम का फर्जी पेपर 25000 रुपए में बिका?

MPPSC 2024 : मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा यानी MPPSC का फर्जी पेपर लीक होने का दावा करके ऑनलाइन बेचे जाने की कोशिश करने वाले आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.

संयोगिता गंज थाने के अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के एक सतर्कता अधिकारी की शिकायत के बाद भारतीय दंड संगीता और सूचना प्रौद्योगिकी के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

साइबर पुलिस की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के एसपी जितेंद्र ने बताया कि हमें इस टेलीग्राम खाते के बारे में सूचना मिली है हम पुलिस के अपराध निरोधक शाखा की सहायता से इसकी जांच कर रहे हैं जांच के तुरंत बाद उचित कदम उठाए जाएंगे.

राज्य सेवा परीक्षा के एक अभ्यर्थी ने बताया कि पेपर लीक की अफवाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर बनाए गए एक अकाउंट की वजह से शुरू हुई थी जहा यह दावा किया गया था कि MPPSC की परीक्षा के प्री का पेपर ₹2500 में उपलब्ध है.

MPPSC के विशेष कार्य अधिकारी रविंद्र पांच भाई ने बताया कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर सामान्य अध्ययन विषय के पेपर के लीक होने का झूठा दावा करते हुए एक संदिग्ध प्रश्न पत्र प्रसारित किया गया था उन्होंने कहा कि हमने रविवार को आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र के साथ संदिग्ध प्रश्न पत्र की तुलना की और पाया की यह फर्जी हैं.

MPPSC अधिकारियों के मुताबिक राज्य के 55 जिला मुख्यालय में रविवार को आयोजित परीक्षा के प्री एग्जाम में लगभग 1.83 लाख उम्मीदवार शामिल होने के योग्य थे. उन्होंने अभी कहा की परीक्षा 110 पदों के लिए आयोजित आयोजित की गई थी जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 15 और पुलिस अधीक्षक यानी DSP के 22 पद भी शामिल थे.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें