NIFT Entrance Exam 2024 : दर्शिका की ऑल इंडिया 74वीं रैंक
NIFT Entrance Exam 2024 : रीवा जिले की बेटियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, एक के बाद एक प्रतिभाएं चाहे वह राष्ट्रीय स्तर पर हो या अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बेटियां रीवा सहित विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की प्रवेश परीक्षा 2024 में रीवा की दर्शिका गुप्ता ने आल इण्डिया में 74 वीं रैंक प्राप्त की है।
शहर के सिरमौर चौक के समींप आरआईटी कालोनी निवासी मनीष गुप्ता एवं वर्षा गुप्ता की बेटी दर्शिका गुप्ता ने परीक्षा में शामिल लगभग 40 हजार परीक्षार्थियों के बीच यह स्थान हासिल किया है।रीवा की बेटी की इस उपलब्धि से रीवा सहित विंध्य क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है। दर्शिका की इस सफलता के लिए परिवारजनों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने ख़ुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें : Rewa Crime News : नशेड़ियों की अब खैर नहीं !
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |