MP News : मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद अधिकारी सस्पेंड
MP News : मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को बिना परमिशन पौधारोपण कराने पर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने नाराजगी जताई थी। वृक्षारोपण की आधिकारिक तिथि 20 जून के बाद तय की गई है, लेकिन कार्यक्रम को “जल गंगा संवर्धन अभियान” के नाम पर प्रस्तुत किया गया, जिससे जनता को गुमराह किया गया और मीडिया में भ्रामक संदेश फैलाया गया।
जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को मंत्री एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान पौधारोपण का कार्यक्रम भी रखा था। जिस पर मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा 20 जून के बाद पौधारोपण का सही समय है। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मंत्री की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि गर्मियों में पौधरोपण क्यों किया जा रहा है, जबकि यह कार्य मानसून के बाद किया जाना चाहिए।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायत पोहरी जिला शिवपुरी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह सख्त कदम मंत्री प्रहलाद पटेल की सख्त नारजगी के बाद उठाया गया है।
निर्धारित समय से पहले कराया गया पौधारोपण
जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार वृक्षारोपण की आधिकारिक तिथि 20 जून के बाद तय की गई है, लेकिन सीईओ गिर्राज शर्मा ने इसे समय से पहले ही करा दिया। कार्यक्रम को जल गंगा संवर्धन अभियान के नाम पर प्रस्तुत किया गया, जिससे जनता को गुमराह किया गया और मीडिया में भ्रामक संदेश फैलाया गया।
निलंबन का आदेश हुआ जारी
इस अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए विभाग ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम, 1966 के तहत गिर्राज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भोपाल स्थित विकास आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |