Rewa News : रीवा में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी
Rewa News : रीवा शहर में एक बार फिर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह आरोप स्मार्ट वेरी सुपर लिमिटेड नामक एक प्राइवेट कंपनी पर लगाया गया है, जो लगातार अपना ठिकाना बदलती रही है। रविवार को करीब 50 युवक और युवतियां समान थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई कि कंपनी ने उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए नौकरी और मर्सिडीज जैसी महंगी कारों का सपना दिखाया। इसके बदले प्रत्येक से 15-15 हजार रुपए की वसूली की गई।
हर महीने 10 हजार रुपए सैलरी का वादा
रीवा से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है, पीड़ित युवाओं का कहना है कि कंपनी ने हर महीने 10 हजार रुपए वेतन देने का वादा किया था। शुरुआत में एक ऑफिस सिरमौर चौराहा स्थित था, जिसे बाद में ज्ञानस्थली स्कूल और फिर कॉलेज चौराहा के पास शिफ्ट कर दिया गया। जैसे-जैसे लोकेशन बदली, वैसे ही कंपनी के कर्मचारी भी गायब होते चले गए। पीड़ित युवाओं ने अपने साथ हुए ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की है |
चेन सिस्टम के जरिए फैलाया गया ठगी का जाल
शिकायतकर्ता मनीषा ने बताया कि उन्हें पहले बड़ी-बड़ी बातें करके फंसाया गया, फिर कहा गया कि वे दूसरे लोगों को भी कंपनी से जोड़ें। इस तरह चेन सिस्टम के जरिए ठगी का नेटवर्क फैलाया गया।
समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि युवाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। मामले की सत्यता की पुष्टि होने पर कंपनी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : MP News : मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद अधिकारी सस्पेंड

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |